घरेलू उपाय से आइब्रो को घनी कर बढ़ाएं चेहरे की सुंदरता
आइब्रो घना करने के लिए इसकी जड़ों पर अरंडी का तेल लगाएं. यह बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और मोटा बनाता है.
अरंडी का तेल प्रोटीन, फैटी एसिड, एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन से भरपूर होता है, इसलिए यह बालों के रोम को पोषण देने में मदद करता है.
नारियल तेल के जितने फायदे सिर के बालों के लिए है उतने ही आइब्रो के लिए भी है.
मोटी और काली आइब्रो के लिए नारियल तेल से हर दिन मसॉज करें.
आइब्रो कम हो गई है तो सोने से पहले आइब्रो पर ऑलिव ऑइल लगाकर मसाज करें.
प्याज का रस बालों की ग्रोथ के लिए बहुत अच्छा होता है.
रोज दिन में एक बार प्याज का रस आइब्रो पर लगाने से ये जल्दी काली और घनी हो जाती है.
घनी और काली आइब्रो जल्द करने के लिए एलोवेरा जेल लगाएं.
आइब्रो बढ़ाने के लिए और शाइनी बनाने के लिए दूध से मसाज करें.