शहर का नाम उल्टा लिखने पर भी नहीं बदलता

(Photos Credit: Unsplash)

भारत विविधताओं का देश है. यहां कई शहर-गांव हैं.

कुछ शहर और राज्य ऐसे भी हैं, जिन्हें अपने नाम की वजह से पहचान जाता है, 

लेकिन क्या आपने किसी ऐसे शहर के बारे में सुना है जिसका नाम उल्टा और सीधा एक समान हो?

यह सुनने में काफी मजेदार लग सकता है. कई बार तो ये सवाल प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछा जाता है.

भारत का ये शहर उड़ीसा राज्य में स्थित है.

इस शहर का नाम कटक है. चाहे इसे बांग्ला में लिखा जाए या इंग्लिश या हिंदी में इसका अर्थ नहीं बदलता.

इस शहर का इतिहास एक हजार साल पुराना है. 

कटक शहर को मिलेनियम सिटी या सिल्वर सिटी भी कहा जाता है. 

कटक शहर में भारत का सबसे बड़ा और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा बिजनेस मेला लगता है.