((Photo Credit: Pixabay)
जो माता पिता अपने बच्चों के लिए अपना सारा जीवन समर्पित कर देते हैं, बुढ़ापे में चलकर कई बार वही बच्चे उनका हाथ थामने को इनकार कर देते हैं.
चाहे जो भी हो, वरिष्ठ नागरिक भी हमारे समाज का एक अहम हिस्सा हैं. और इनका ध्यान रखना हमारे समाज की जिम्मेदारी है.
इसी को ध्यान में रखते हुए देश में कई ऐसे NGO हैं जो कई तरीकों से बड़े बुजुर्गों की मदद करते हैं और बुजुर्गों का सहारा बनते हैं.
आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे NGO के बारे में जो देश में बुजुर्गों का ध्यान रखने के मामले में आगे हैं.
एजवेल फाउंडेशन- एजवेल फाउंडेशन की स्थापना 1999 में की गई थी. ये NGO 25,000 से अधिक वरिष्ठ लोगों की मदद करता है.
समर्थ एल्डर केयर- यह NGO पूरे भारत में 30,000 से ज्यादा बुजुर्गों की देखभाल करता है.
हेल्पएज इंडिया- इस NGO को 1978 में स्थापित किया गया था. यह भी भारत में बुजुर्गों के लिए कार्य करता है.
श्री नवचेतन अंधजन मंडल- ये NGO नेत्रहीन बुजुर्गों को आश्रय देता है.
बता दें कि भारत में एनजीओ की संख्या 1,87,395 है. जो कई तरीकों से बेसहारा लोगों की मदद करते हैं.