ये पौधे दिलाएंगे मच्छरों से छुटकारा
By-GNT Digital
गर्मियां आते ही सबसे बड़ी परेशानी मच्छरों की होती है.
आप कितनी भी क्रीम लगा लें लेकिन उनसे छुटकारा नहीं मिल पाता है.
लेकिन प्रकृति में कुछ ऐसे पौधे हैं, जिनसे मच्छर एकदम दूर रहते हैं.
इन पौधों को अपने घर में लगाकर आप मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं.
सिट्रोनेला ग्रास से खुशबूदार तेल निकलता है. जो मच्छरों का दूर भगाने में मदद करता है.
बासिल या जिसे हम तुलसी कहते हैं एक औषधीय पौधा है. इसके तेल में मच्छर भगाने के गुण होते हैं.
लेमन बाम के तेल की गंध से मच्छर दूर भागते हैं.
मच्छरों को भगाने के लिए आप पिपरमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका तेल और गंध मच्छरों को दूर रखती है.
लैवेंडर की गंध मच्छरों को पसंद नहीं आती है. इसलिए इसे घर में जरूर लगाएं.
कैटनोप पौधे में एक खास गंध होती है. ये नेपेटलेक्टोन की वजह से होती है, जिससे मच्छर दूर भागते हैं.