मात्र 500 रुपए से शुरू होते हैं ये इंवेस्टमेंट प्लान,  महिलाओं के लिए बेस्ट

बात जब भी फाइनेंस या इंवेस्टमेंट की आती है तो कामकाजी महिलाएं भी ज्यादा वोकल नहीं होती हैं. 

एक फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म, LXME के साल 2022 के सर्वे के मुताबिक, भारत में लगभग 33% महिलाएं कहीं भी कोई इंवेस्टमेंट नहीं करती हैं. 

अगर सिर्फ 21 से 25 साल की लड़कियों की बात करें तो 40% लड़कियां कोई इंवेस्टमेंट नहीं करती हैं. और आज भी बहुत सी वर्किंग महिलाएं इंवेस्टमेंट के लिए अपने पति पर निर्भर होती हैं. 

इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण हैं फाइनेंशियल जानकारी की कमी, समय की कमी और पैसे गंवाने का डर.

लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे इंवेस्टमेंट ऑप्शन्स के बारे में जहां महिलाएं मात्र 500 रुपए से इंवेस्टमेंट शुरू कर सकती हैं. 

आप म्यूचुअल फंड के लिए ₹500 प्रति माह से शुरू होने वाली सिस्टैमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) शुरू कर सकती हैं. लंबी अवधि में, यह छोटी राशि जुड़कर एक बड़ा अमाउंट बन जाएगी. 

रेकरिंग डिपॉजिट (RD) भारत में पॉपुलर इंवेस्टमेंट ऑप्शन्स में से एक है. आप छह महीने से लेकर 10 साल तक के लिए इंवेस्ट कर सकते हैं और आप इसे हर महीने मात्र 100 या 500 रुपए से शुरू कर सकते हैं. यह रिस्क-फ्री ऑप्शन है. 

पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम्स में आप कम से कम पैसों की इंवेस्टमेंट से शुरुआत कर सकते हैं. आप पांच साल के लिए पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट खोल सकते हैं जिसमें आप 10 रुपए/माह से शुरुआत कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट (टीडी) न्यूनतम राशि ₹200 और एक राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) न्यूनतम ₹100 में खोला जा सकता है. 

अटल पेंशन योजना एक यूनिवर्सल सोशल सिक्योरिटी योजना है जिसमें ग्राहकों को प्रति माह एक फिक्स्ड मिनिमम पेंशन राशि मिलती है. इस स्कीम में आप कम उम्र से ही 500 रुपए के निवेश से शुरुआत कर सकते हैं. 60 साल के होने के बाद आपको इसी स्कीम से हर महीने एक फिक्स्ड पेंशन राशि मिलेगी.