Photos: Pixabay
कैंटीन में सामान सस्ता मिलने की वजह से कई लोग यहां से सामान लाना पसंद करते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं यहां शराब भी मिलती है और वो भी बेहद कम कीमत पर.
आर्मी कैंटीन में शराब, बाज़ार की तुलना में काफी सस्ती मिलती है.
आर्मी कैंटीन में ब्लैक डॉग, जॉनी वॉकर, और Dewars जैसी ब्रांडेड व्हिस्की भी मिलती है.
बाज़ार में मिलने वाली 100 रुपये की बियर, कैंटीन में 49 रुपये में मिलती है.
2,000 रुपये की शराब, कैंटीन में 1,000 रुपये में खरीदी जा सकती है.
आर्मी कैंटीन में टैक्स में करीब 50 फीसदी की छूट मिल जाती है. इसलिए यहां की कीमत बाजार के मुकाबले कम होती है.
सेना का एक अफसर आर्मी की कैंटीन से हर महीने 10 यूनिट शराब खरीद सकता है. इसमें एक यूनिट में बीयर की चार बोतलें शामिल होती हैं.
पहले सेना के अफसर कैंटीन से दो महीने की शराब एडवांस में खरीद सकते थे लेकिन कैंटीन पॉलिसी में बदलाव के बाद यह सुविधा बंद कर दी गई है.