Photo Credits: Pixabay
शादी करना ही अपने आप में बड़ा फैसला होता है.
कई लड़कियां 25 से 27 की उम्र तक शादी कर लेती हैं, वहीं कुछ देर से शादी का फैसला लेती हैं.
हालांकि शादी कब और किसने करनी है ये पूरी तरह आप पर निर्भर होना चाहिए.
लेकिन देरी से शादी के कुछ शारीरिक नुकसान भी होते हैं, जिसका असर लड़कियों पर ज्यादा पड़ता है.
देर से शादी करने पर फर्टिलिटी पर असर पड़ता है क्योंकि एक उम्र के बाद एग्स की क्वालिटी गिरनी शुरू हो जाती है.
समय पर शादी न होने से आगे चलकर मां बनने में दिक्कतें आ सकती हैं.
कई बार उम्र बढ़ने पर उत्साह में कमी आने लगती है, इसका असर शादीशुदा जीवन पर पड़ता है.
हालांकि शादी देर से करना गलत नहीं, बल्कि जल्दबाजी में गलत इंसान से शादी करना गलत फैसला हो सकता है.