घर या ऑफिस में मनी प्लांट लगाना समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा लाने का एक तरीका माना जाता है.
मनी प्लांट जितना हरा-भरा होता है, उतना शुभ माना जाता है. लगभग हर घर में आपको मनी प्लांट लगा हुआ मिल जाएगा.
बहुत से लोगों में मन में ये धारणा होती है कि मनी प्लांट चोरी करने ही लगाना चाहिए. इस बात में कितनी सच्चाई है आइए जानते हैं.
हालांकि ये धारणा एकदम गलत है. मनी प्लांट हमेशा खुद के पैसों से खरीदकर ही लगाना चाहिए.
अगर आप किसी और के घर से मनी प्लांट चोरी करके लगाते हैं तो उनकी निगेटिव एनर्जी आपके घर में आ सकती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट को घर के अंदर लगाने से घर में सुख-समृद्धि और धन आगमन बढ़ जाता है.
इसे ड्राइंगरूम, पूजा रूम, बालकनी या लिविंग रूम में लगा सकते हैं. लेकिन घर के बाहर मनी प्लांट ना लगाएं.
मनी प्लांट लगाते वक्त सही दिशा का भी ध्यान रखें. इसे दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना शुभ होता है.