प्यार का रिश्ता बहुत खूबसूरत होता है. इस रिश्ते में खट्टी मीठे हर तरह के अनुभव होते हैं.
इनमें से कुछ रिश्ते ऐसे होते है जो लोग मजबूरी वश घसीटते रहते हैं. इन रिश्तों में प्यार जैसा कुछ नहीं बचता है.
दोनों में किसी एक पार्टनर का व्यवहार अपने पार्टनर के प्रति बदलने लगता है.
कई बार लोग अपने रिलेशनशिप से खुश नहीं होते लेकिन अपनी साथी की खुशी के खातिर रिश्ते में बने रहते हैं.
दूसरे पार्टनर के लिए जानना मुश्किल है कोई आपको बिना बताए क्या सोच रहा है. लेकिन कुछ ऐसे संकेत हैं, जो बता सकते हैं कि आपका साथी खुश है या नहीं
अगर आप और आपके पार्टनर में सही तरीके से संवाद नहीं हो रहा है, तो इसका मतलब है कि आपका साथी आपके साथ इस रिश्ते से संतुष्ट नहीं है.
अगर आपका साथी बात-बात पर बहाने बना रहा है, तो यकीनन वो किसी बात से नाखुश है. ऐसे में ये जानने की जरूरत है कि क्या सच में अब आपके साथ इस रिलेशनशिप को आगे नहीं बढ़ाना चाहता.
कपल्स ज्यादा से ज्यादा समय एक साथ बिताना चाहते हैं. लेकिन अगर आपका साथी आपसे खुश नहीं है तो वह आपसे दूर रहने की कोशिश करेगा.
रोमांटिक डेट, डिनर आपके मैरिड और लव लाइफ का हिस्सा हुआ करते थे. लेकिन अगर आपके साथी ने ये सब बंद कर दिया है, तो समझ लीजिए कुछ गड़बड़ है.
माना कि दोस्त जरूरी हैं, लेकिन अपने साथी के लिए भी समय निकालना भी उतना ही जरूरी है. आपके सामने होते हुए भी वह फोन और मैसेज करने में व्यस्त है, तो यह इस बात का संकेत है कि रिश्ते में वह किसी बात से नाखुश है.