ऊनी कपड़ों से खुजली होने पर करें ये उपाय
सर्दियों में ऊनी कपड़ों के पहनने पर कई लोगों को शरीर में खुजली देखने को मिलती है.
ऊनी कपड़े पहनने पर कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं. जैसे त्वचा पर तेज खुजली होना.
लक्षण
ऊन के संपर्क में आने वाले हिस्से में सूजन का आना.
शरीर में छोटे-छोटे दाने या चकत्ते निकल जाना.
ऊन में मौजूद छोटे-छोटे रोएं जब आपस में रगड़ खाती है तो उसमें खिंचाव होता है. इस तरह के खिंचाव से पैदा गर्मी को त्वचा सहन नहीं कर पाती है.
कारण
जिसकी वजह से त्वचा पर दाने, चकत्ते, रैशेज होने लगते हैं.
त्वचा के रूखेपन के कारण भी खुजली की समस्या हो सकती है.
ऊनी कपड़ों से एलर्जी सेंसिटिव स्किन वाले व्यक्तियों को आमतौर पर होती है.
ऊनी कपड़ों को पहनने पर अगर खुजली होती हो तो अपने शरीर पर बॉडी लोशन लगाकर रखें.
उपाय
ऊनी कपड़ों के नीचे कॉटन का कपड़ा पहनें.
एलर्जी की दवा का सेवन करके भी आप इस समस्या से राहत पा सकते हैं.
उपाय