मेट्रो में कभी न लेकर जाएं ये सामान

(Photos credit: Unsplash)

मेट्रो को दिल्ली की लाइफलाइन कहा जाता है. 

दिल्ली मेट्रो देश का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. रोज हजारों लोग इसमें सफर करते हैं.

ऐसे में कई ऐसी चीजें हैं जो आपको  दिल्ली मेट्रो में लेकर नहीं जानी चाहिए. 

नशें को कोई भी सामान मेट्रो में न लेकर जाएं. 

प्रतिबंधित केमिकल, एसिड, पेट्रोलियम प्रोडक्ट मेट्रो में न लेकर जाएं. 

किसी तरह का हथियार या गोला-बारूद न लेकर जाएं. 

कोई भी नुकीली चीज लेकर न जाएं. जैसे चाकू, खंजर, कटलरी आदि.

पालतू जानवर को मेट्रो में न ले जाएं. 

अगर आप ये सब सामान मेट्रो में लेकर जा रहे हैं, तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है.