2022 में नीलाम हुई थी ये व्हिस्की, एक शॉट की कीमत 4.7 करोड़ रु.
By: Shivanand Shaundik
जापान में यामाजाकी 55 अब तक की सबसे पुरानी और सबसे महंगी व्हिस्की है.
इस साल सोथबी की नीलामी में व्हिस्की का 750 एमएल का पैक 8,00,000 डॉलर (करीब 65.2 करोड़ रुपये) में बेचा गया.
इस तरह से यामाजाकी 55 व्हिस्की के एक शॉट की कीमत लगभग 4.7 करोड़ रुपये हुई.
यामाजाकी 55 व्हिस्की 1960 में पहली बार डिस्टिल हुई. ये हाउस ऑफ सनटोरी के इतिहास में सबसे पुरानी सिंगल माल्ट व्हिस्की है.
इसे राइट ब्लेंडर सनटोरी के पांचवीं पीढ़ी के मुख्य ब्लेंडर शिनजी फुकुयो और तीसरी पीढ़ी के मास्टर ब्लेंडर शिंगो तोरी ने तैयार किया था.
सनटोरी के चीफ ब्लेंडर में से एक शिनजी फुकुयो ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “बहुत पुरानी स्कॉच व्हिस्की ने मुझे यह मुकाम दिया है.
सोथबी की वेबसाइट के मुताबिक ये ओल्ड व्हिस्की, अब जापान में काफी सीमित है.
इसलिए सनटोरी के पुराने स्टेटमेंट ब्रांड या तो बंद कर दिए गए हैं या केवल चुनिंदा अलॉटमेंट पर जारी किए गए हैं.