कहने के लिए दुनिया में डिग्री ही सबकुछ नहीं होती.
आपका कौशल ही है जो आपको आगे लेकर जाता है.
आज हम बात करेंगे कुछ ऐसी करियर की जहां डिग्री की जगह कौशल की जरूरत है.
आप चाहें तो कुछ महीनों का क्रैश कोर्स करके क्षेत्र पर अपनी पकड़ मजबूत बना सकते हैं.
इन करियर ऑप्शन में अनुभव और स्किल्स के आधार पर आपकी सैलरी बढ़ती जाएगी.
आप चाहें तो फ्रीलांसिंग कर सकते हैं या अपनी कंपनी भी स्थापित कर सकते हैं.
1. इवेंट मैनेजमेंट - लोग सभी इवेंट्स की जिम्मेदारी इवेंट प्लानर्स के भरोसे छोड़कर निश्चिंत हो जाते हैं. आप अपनी रुचि और स्किल्स के हिसाब से बर्थडे, शादी, कॉरपोरेट इवेंट्स आदि में पहचान बना सकते हैं.
2. सोशल मीडिया प्लानर - यह सोशल मीडिया का जमाना है. अब अपने बिजनेस को नई उड़ान देने से लेकर खुद को ब्रांड के तौर पर स्थापित करने तक के लिए सोशल मीडिया प्लानर या मैनेजर की जरूरत होती है.
3. मॉडलिंग एजंसी - अगर आपकी पर्सनालिटी मॉडल बनने के लायक है तो आप इस ग्लैमरस क्षेत्र में भी करियर बना सकते हैं.
4.बारटेंडर - देश के महानगरों में बार यानी पब की कमी नहीं है. यहां बड़े पैमाने पर हायरिंग चलती रहती है.
5. ट्रैवल कंसलटेंट - व्यक्ति की सेल्स स्किल्स अच्छी हों तो वह किसी भी सेक्टर में करियर बना सकता है. लोगों को घूमने का तो बहुत शौक होता है लेकिन हर कोई अपनी ट्रिप प्लान नहीं कर सकता है.