By: GNT Digital
हर इंसान चाहता है कि उसकी शादी धूमधाम से हो. हालांकि, कई बार शादी में रुकावट आती है.
इसका कारण कुंडली के ग्रह दोष हो सकते हैं. ऐसा होने से शादी के योग नहीं बनते हैं.
इतना ही नहीं बल्कि शादी भी कई बार तय होकर टूट जाती है. इसके कई कारण हो सकते हैं.
कुंडली के पांचों तत्वों में अग्नि या वायु तत्व की मात्रा ज्यादा होने पर शादी में रुकावट आती है.
इसके अलावा चन्द्रमा,शुक्र या बृहस्पति की स्थिति कमजोर होने पर मुश्किलें पैदा होती हैं.
मंगल दोष या ग्रहण योग होने पर शादी में रोक-टोक हो जाती है.
अष्टम या द्वितीय भाव में पाप ग्रह होते हैं तो इसका असर शादी पर पड़ता है.
ज्योतिष के मुताबिक सप्तम भाव या सप्तमेश की स्थिति पापाक्रांत होने पर शादी में रुकावट आती है.
इसके लिए आप नवरात्रि में ज्योतिष से पूछकर अलग-अलग उपाय कर सकते हैं.
यहां कही गई सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.