(Photos Credit: Getty)
भारत ही नहीं पूरी दुनिया में इस समय आईपीएल का डंका बज रहा है. लोग इस समय आईपीएल के खुमार में डूबे हुए हैं.
आईपीएल क्रिकेट का नया रोमांच और नया अड्डा बन गया है जहां दुनिया के बड़े क्रिकेटर्स, कमेंटटर्स सभी एकजुट होते हैं.
आईपीएल क्रिकेट का नया रोमांच और नया अड्डा बन गया है जहां दुनिया के बड़े क्रिकेटर्स, कमेंटटर्स सभी एकजुट होते हैं.
लोग भी आईपीएल को बड़े आनंद से देखते हैं. आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस हैं. इसने 5 खिताब जीते हैं.
मौजूदा समय में सबसे धाकड़ टीम सनराइजर्स हैदराबाद को माना जाता है. SRH की ऑनर काव्या मारन हैं. वहीं MI की मालकिन नीता अंबानी हैं.
काव्या मारन और नीता अंबानी में से कौन ज्यादा अमीर हैं? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. आईपीएल सिर्फ एक खेल ही नहीं है. ये एक बड़ा बिजनेस है. आईपीएल टीमों के मालिकों को इससे काफी फायदा होता है.
2. नीता अंबानी रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी की पत्नी हैं. नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन भी हैं.
3. काव्या मारन SRH की मालकिन हैं. इसके अलावा काव्या सन टीवी के मालिक कलानिधि मारन की बेटी हैं.
4. मुंबई इंडियंस की ओनर नीता अंबानी नेटवर्थ 34 हजार करोड़ रुपए मानी जाती है. वो देश की अमीर महिलाओं में से एक हैं.
5. सनराइजर्स हैदराबाद की ओनर काव्या मारन नीता अंबानी से काफी पीछे हैं. काव्या मारन की नेटवर्थ करीब 400 करोड़ रुपए हैं.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नही करता है.