घर लेते समय इन 8 बातों का रखें ध्यान

नया घर खरीदते समय प्रॉपर्टी की जानकारी जरूर लें. जैसे- घर कितना पुराना है. इसका पहला मालिक कौन था और वर्तमान में कौन ऑनर है. जो प्रॉपर्टी ले रहे है उसपर किसी तरह का विवाद तो नहीं है. 

घर या फ्लैट लेने से पहले ये जानकारी जरूर लें कि आपके पड़ोसी कैसे है, सोसायटी का माहौल कैसा है, वहां पर किस तरह के लोग रहते हैं. 

जहां पर आप घर या फ्लैट लेने जा रहे वहां से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, मेट्रो की दूरी कितनी है. 

इसके साथ ही यह भी जान लें कि आपका ऑफिस, बच्चों का स्कूल-कॉलेज वहां से कितनी दूरी पर है. 

जो घर या फ्लैट लेने जा रहे हैं वहां से जरूरत का सामान जैसे - राशन, रोजमर्रा की चीजें आदि घर से कितनी दूरी पर मिलती है. 

घर या फ्लैट लेने से पहले यह जरूर जान ले कि वहां पर पानी, बिजली की सप्लाई की क्या व्यवस्था है. 

घर या फ्लैट लेने से पहले यह जरूर जान लें कि उसके आसपास ट्रांसपोर्ट, मार्केट और स्वास्थ्य सम्बन्धी ज़रूरी सुविधाओं की क्या व्यवस्था है.

नया घर या फ्लैट लेने से पहले उसपर लगने वाले ईएमआई और ब्याज दर के बारे में जरूर जान लें.