Nail Extension करवाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

नाखून की देखभाल एक ऐसी चीज है जिस पर ज्यादातर लोग ध्यान नहीं देते हैं.

नेल एक्सटेंशन नेल आर्ट और पॉलिश से आप खूबसूरत नाखून पा सकते हैं.

लोग अपने एक्सटेंशन पर अनूठी और रंगीन तरह के अलग-अलग फैशन ट्रेंड अपनाते नजर आते हैं.

अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन नेल एक्सटेंशन  करवाने का सोच रही है तो उसे पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखें.

नेल एक्सटेंशन सस्ते नहीं होते हैं. इनकी कीमत 6 सौ से 5 हजार रुपये के बीच हो सकती है.

इसके साथ ही आप कौन-सा नेल सैलून चूज करते हैं इस पर निर्भर करता है. इसके अलावा एक्सटेंशन को ठीक करने में बहुत समय लगता है.

जो लोग नेल एक्सटेंशन करवाते हैं उन्हें इस बात की  जानकारी होती है कि वास्तविक नाखूनों के लिए ये बेहद खराब है.

नेल एक्सटेंशन हटाते समय भी सावधानी बरतें. ऐक्रेलिल नेल एक्सटेंशन जेल वाले की तुलना में नाखून के स्वास्थ्य और गुणवत्ता को ज्यादा खराब कर सकता हैं.

अगर आप सोच रहे हैं कि नेल एक्सटेंशन बिल्कुल असली नाखूनों की तरह काम करता है तो यह भी एक मिथ है.

अगर आप कामकाजी महिला तो ये एक अच्छा ऑप्शन नहीं है.

नेल एक्सटेंशन को घर पर हटाना आसान नहीं होता है. इसे घर पर हटाने के लिए ताकत का इस्तेमाल न करें  क्योंकि इससे आपके खुद के नाखूनों को नुकसान हो सकता है.