डेट पर जाने से पहले इन बातों का रखें ख्याल

By: Shivanand Shaundik

आप डेट पर जा रहे हैं तो उससे पहले आप अगले इंसान की पसंद-नापसंद को जान लें. व्‍यक्‍त‍ि की पसंद-नापसंद मालूम होगी तो आप बेहतर तरीके से डेट अरेंज कर सकेंगे और आपका इंप्रेशन अच्‍छा पड़ेगा.

अगर आप डेटिंग के लिए कोई ऐसी जगह चुनते हैं जहां हर चीज़ का ध्यान रखना पड़ता है. तो ये डेट उतनी बेहतर नहीं होती.

आपको हमेशा डेटिंग के लिए कोई ऐसी जगह चुननी चाहिए जहां शानदार भोजन मिलता हो, मजेदार माहौल हो और ऐसी जगह जहां आप अच्छे से समय बिता सकें. डेटिंग के समय आप बंधा हुआ महसूस न करें.

तेज और तैयार दिखें. पार्टनर को  महसूस कराएं कि यह डेट आपके लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए आपने तैयार होने में समय बिताया है. डेट पर जाते हुए हमेशा ध्यान रखें कि आप अपने पार्टनर के सामने फेक न दिखें.

आपको डेट पर जाने से पहले कभी भी ये नहीं सोचना चाहिए कि हर लड़की एक जैसी होती है. अगर आप पहले भी डेट पर गए हैं, तो शायद आपको ऐसा महसूस हो सकता है. लेकिन आपको बता दें कि हर व्यक्ति अलग होता है.

बहुत से लोग हमेशा ये सोचते हैं कि हर लड़की एक जैसी होती है, चाहे वो लड़की दूसरी लड़कियों से अलग ही क्यों न सोचती हो. आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. आपको हमेशा ही अपनी पार्टनर को अच्छा महसूस कराना है.

अगर रिश्ता अभी नया है और आप हर चीज को लेकर अनिश्चित हैं, तो बहुत तेजी से आगे बढ़ने की कोशिश न करें. किसी नाजुक चीज़ पर बहुत अधिक दबाव डालना, जैसे कि एक प्रारंभिक संबंध, उस व्यक्ति को परेशान कर सकता है.