बेस्टफ्रेंड को बॉयफ्रेंड बनाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

अगर आपका बेस्ट फ्रेंड आपको प्रपोज करता है तो आप उसके और अपने कुछ म्युचुअल फ्रेंड्स से इस विषय पर आप बात भी कर सकते हैं.

लेकिन ज्यादा दोस्तों को इस बारे में ना बताएं. नहीं तो, ऐसा करने से आपके बेस्ट फ्रेंड की भावना को ठेस पहुंच सकती है.

आप कुछ ऐसे दोस्तों को चुनें जो न केवल आपको सही राह दिखाएं बल्कि आप दानों की रिलेशनशिप का क्या भविष्य हो इसका भी अनुमान तर्क के हिसाब से लगाएं. 

चू्कि वह आपका बेस्ट फ्रेंड है और वह आपके बारे में हर चीज जानता है ऐसे में वह ना केवल आपके स्वभाव को समझता है बल्कि आपकी पसंद नापसंद का भी उसे ख्याल है.

ऐसे में उसका आपके प्रति केयर करना स्वभाविक है. लेकिन उससे ज्यादा उम्मीद रखना कि वह आपको सरप्राइज या गिफ्ट दे तो ऐसा करना गलत हो सकता है.

ऐसा इसलिए क्योंकि दोस्ती में इन सब चीजों की जगह नहीं होती है वहीं रिलेशनशिप में सरप्राइज और गिफ्ट मांगता है. ऐसे में दोनों को बैलेंस बनाए रखना जरूरी है.

आप अपने बेस्ट फ्रेंड के बारे में सब कुछ जानते हैं. ऐसे में अगर आपका बेस्ट फ्रेंड आपको प्रपोज करता है तो आप उसके भावनाओं को समझे ना कि उसके पुराने संबंधों के साथ अपने नए संबंध की तुलना करें.