ऑफिस में जरूर रखें ये चीजें, होगी तरक्की
नौकरीपेशा लोग अक्सर ऑफिस में तरक्की पाने में रात-दिन मेहनत करते हैं. लेकिन फिर भी तरक्की नहीं मिलती.ऐसे में यदि आप ऑफिस में कुछ वास्तु टिप्स का उपयोग करेंगे तो अवश्य ही आपको कार्य में सफलता और तरक्की मिलेगी.
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप ऑफिस में तरक्की पाना चाहते हैं तो अपनी टेबल पर एक किस्टल ट्री जरूर रखें. इसे बेहद ही शुभ माना गया है और कहते हैं कि इससे व्यक्ति के सभी रूके हुए काम पूरे होते हैं और तरक्की के नए रास्ते खुलते हैं.
क्रिस्टल ट्री
घर या ऑफिस में कोई यदि कोई महत्वपूर्ण काम लंबे समय से रूका हुआ है तो बांस का पौधा का रखना शुभ होता है. वास्तु के अनुसार बांस का पौधा आय में वृद्धि लाता है और सकारात्मकता का माहौल बनाता है.
बांस का पौधा
लाफिंग बुद्धा की मूर्ति मन में खुशी और सकारात्मकता लेकर आती है. इसलिए घर व ऑफिस में इसे रखना लाभदायक होता है. लाफिंग बुद्धा घर में खुशियां और करियर में सफलता लेकर आता है.
लाफिंग बुद्धा
अगर आप बहुत मेहनत के बाद भी तरक्की हासिल नहीं कर पा रहे तो अपने ऑफिस में डेस्क पर एक कछुआ अवश्य रखें. कछुआ रखना धन संचय में वृद्धि लाता है और ऑफिस के माहौल को भी पॉजिटिव बनाए रखता है.
कछुआ
वास्तु शास्त्र में ड्रैगन को ऊर्जा का स्रोत माना जाता है. इसलिए इसे ऑफिस में रखने से आलस दूर होता है और दिमाग में नए रचनात्मक विचार उत्पन्न होते हैं.
ड्रैगन
फेंगशुई के अनुसार, गोल्डन सिक्कों के साथ वाला जहाज ऑफिस में रखना शुभ माना जाता है. इसे रखने से धन लाभ के साथ आय के नए स्तोत्र खुल जाते हैं.
सिक्कों का जहाज
Beckoning Cat विशेष रूप से बिजनेस में बढ़ोत्तरी करती है. इसका सुनहरा रंग धन और समृद्धि का प्रतिनिधित्व करता है. इसलिए आप चाहे, तो इसे भी अपने ऑफिस डेस्क में रख सकते हैं.
जापानी बिल्ली
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी कुछ मान्यताओं पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते.)