Photo Credits: Pexels/Pinterest
लिपस्टिक के अलग-अलग शेड ना केवल किसी महिला की खूबसूरती को बढ़ाते हैं, बल्कि उसे हर बार एक डिफरेंट लुक भी देते हैं.
किसी भी महिला की मेकअप किट में कई अलग-अलग शेड्स की लिपस्टिक आसानी से मिल जाएंगी. जिसे वह अपने आउटफिट, स्टाइल व ओकेजन के अनुसार लगाना पसंद करती हैं.
हो सकता है कि आप हर दिन लिपस्टिक लगाती हों, लेकिन क्या आपको पता है कि लिपस्टिक आपके लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकती है.
इससे ना केवल आपके होंठ रूखे व फटे बनते हैं, बल्कि एलर्जिक रिएक्शन भी होता है. इतना ही नहीं, कभी-कभी लिपस्टिक के कारण स्किन पिगमेंटेशन की समस्या भी हो सकती है.
जब भी आप लिपस्टिक लगाएं तो इस बात का ख्याल रखें कि वह हाई क्वालिटी प्रोडक्ट हों. बेहतर होगा कि आप किसी ब्रांडेड लिपस्टिक में इनवेस्ट करें.
कभी भी गलती से भी हल्की क्वालिटी या फिर नकली प्रोडक्ट को ना खरीदें. इसमें हानिकारक इंग्रीडिएंट्स हो सकते हैं, जो आपके लिप्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
लिपस्टिक खरीदने से पहले इंग्रीडिएंट्स चेक करें. जिस लिपस्टिक में पैराबेंस, फ़ेथलेट्स और लेड जैसे हानिकारक केमिकल्स हों, उसे बिल्कुल न खरीदें. कोशिश करें कि आप अपने होंठों के लिए नेचुरल और आर्गेनिक ऑप्शन को ही चुनें.
आप लिपस्टिक लगाने से पहले मॉइश्चराइजिंग लिप बाम लगाकर अपने होठों को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड करें. इससे ना केवल होंठों को सूखेपन और फटने से बचाने में मदद मिलती है.
अगर आप अपने होंठों को लिप बाम से मॉइश्चराइज नहीं कर रही हैं तो आपको लिप प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.