आज के डिजिटल युग में बच्चों को मोबाइल, टीवी या लैपटॉप स्क्रीन से दूर रखना बहुत मुश्किल है.
गर्मी की छुट्टियों में यह परेशानी और बढ़ जाती है क्योंकि बच्चे घंटों कार्टून देखते हैं या गेम्स खेलते हैं.
लेकिन बच्चों की आंखों की सेहत और सही मानसिक विकास के लिए बहुत जरूरी है कि वे कम से कम टीवी या मोबाइल के संपर्क में रहें.
ऐसे में, हम आपको बता हैं कुछ तरीके जिनसे आप अपने बच्चों को स्क्रीन से दूर रख सकेंगे.
सबसे पहले तो आप खुद बच्चों के सामने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कम से कम करें क्योंकि बच्चें जो देखते हैं वही सीखते हैं.
इसके अलावा, बच्चों को आउटडोर या बोर्ड गेम्स में शामिल करें और खुद उनके साथ खेलें.
गर्मी की छुट्टियां सबसे अच्छा समय है जब आप अपने बच्चों को किसी न किसी खेल की ट्रेनिंग दिला सकते हैं जैसे स्विमिंग, कराटे आदि.
छुट्टियों में आप बच्चों को गार्डनिंग से भी जोड़ सकते हैं. आप उनके साथ मिलकर घर में ही पेड़-पौधे लगाएं और उन्हें इनकी देखभाल की जिम्मेदारी दें.
बहुत से बच्चों में कुकिंग स्किल्स भी होती हैं और समर वैकेशन में वे इन स्किल्स को निखार सकते हैं.