केवल इन दो चीजों से घर पर स्ट्रेट करें बाल
बहुत सी महिलाओं को स्ट्रेट बाल पसंद होते हैं. लेकिन वो महंगे ट्रीटमेंट्स पर पैसे खर्च करना नहीं चाहतीं. इस ट्रेंपरेरी सॉल्यूशन से बाल खराब भी होने लगते हैं.
क्या आप जानते हैं कि महंगे ट्रीटमेंट्स पर हजारों खर्च करने के बजाए आप सिर्फ इन दो चीजों से घर पर ही खुद कैराटिन जैसा ट्रीटमेंट कर सकती हैं.
घर पर आसानी से मिलने वाली दो चीजों से ही आप अपने बालों को स्मूद और स्ट्रेट कर सकते हैं. ये दो चीजें हैं चावल और नारियल. इससे बाल स्ट्रेट भी होंगे और उन्हें पोषण भी मिलेगा.
नारियल और बचे हुए चावल से आप केराटिन ट्रीटमेंट जैसे स्ट्रेट और सिल्की बाल घर पर ही पास सकती हैं.
इस हेयर मास्क को बनाने के लिए 2 चम्मच उबले हुए चावल, नारियल का दूध या फिर फ्रेश नारियल के कटे हुए 5,6 पीस ले लें.
आप चाहें तो इसमें अंडे का सफेद भाग और एक चम्मच ऑलिव ऑयल भी मिला सकती हैं.
चावल और नारियल को अच्छे से ग्राइंड कर पेस्ट बना लें. इस मास्क को बालों को शैंपू करने के बाद अच्छे से लगाएं. इसे 40-50 मिनट लगाकर रखें और फिर दोबारा से शैंपू करें.
आपको अपने बेजान बालों में पहले इस्तेमाल से ही फर्क दिखने लगेगा. बाल पहले के मुकाबले बहुत ही हेल्दी और मुलायम नजर आएंगे.