Kiss करने से हो सकती है ये गंभीर बीमारी

प्यार में अपने पार्टनर को किस करना बड़ी ही सामान्य सी बात है. अटूट रिश्ते और प्यार को जताने के लिए अक्सर पार्टनर एक दूसरे को किस करते हैं.

किस करने के कई सारे साइड इफेक्ट हो सकते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि किस करने से एक भयंकर इंफेक्शन भी हो सकता है.

एक्सपर्ट्स इस इंफेक्शन के लक्षण दिखने पर किस करने से मना करते हैं. इस बीमारी को Mononucleosis कहा जाता है.

जो कि एक वायरस के संक्रमण से होती है. इस वायरस का नाम एपस्टीन बर्रे वायरस है, जो कि हर्पिस वायरस फैमिली से आता है.

यह वायरस मरीज के शरीर में बिना किसी लक्षण के मौजूद हो सकता है.

यह बीमारी किस करने का साइड इफेक्ट साबित हो सकती है, जो कि लार, झूठे पानी, जूस या बर्तन का इस्तेमाल करने से हो सकती है.

जब मरीज के अंदर यह वायरस एक्टिव हो जाता है, तो यह दूसरे व्यक्ति को चपेट ले सकता है. यह वायरस खून या वीर्य के संपर्क में आने से भी फैल सकता है.

अगर आपके पार्टनर में बुखार, गले में सूजन, सिरदर्द जैसे लक्षण दिख रहे हैं तो उसे किस करने से बचें. इस स्थिति में उसका झूठा खाने से भी बचना चाहिए.