किचन में मौजूद इन चीजों से मिलेंगे शाइनी बाल 

Photos Credit: unsplash/Meta AI

सुंदर और शाइनी बालों के लिए मंहगे प्रोडक्ट्स खरीदने से बेहतर है कि अपनी किचन में मौजूद चीजों का इस्तेमाल किया जाए.

रसोई में बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें बालों पर लगाने से आपके बालों की ग्रोथ अच्छी होती है और बालों में शाइन आती है.

चावल का पानी चावल को पानी में भिगोकर या उबालकर बनाए गए पानी को बालों पर लगाने से वे मज़बूत और शाइनी बनते हैं. चावल के पानी में स्टार्च होता है जो बालों पर कंडीशनर की तरह काम करता है. 

दही दही में कैल्शियम, विटामिन बी12, पोटैशियम, मैग्नीशियम, और विटामिन सी होता है. दही का इस्तेमाल हेयर मास्क की तरह किया जा सकता है. 

प्याज़ का रस प्याज़ में सलफ़र होता है जो कोलाजन को बढ़ाता है, जिससे बाल मज़बूत होते हैं और तेज़ी से बढ़ते हैं. 

एलोवेरा जेल एलोवेरा में विटामिन ए, सी, और ई होते हैं, जो कोशिका नवीकरण में मदद करते हैं. एलोवेरा जेल में विटामिन बी12 और फ़ॉलिक एसिड भी होता है, जो बालों को झड़ने से रोकता है. 

शहद शहद एक बेहतरीन मॉइश्चराइज़र है. जिसे नींबू के रस के साथ मिलाकर लगा सकते हैं. 

नारियल तेल नारियल तेल का फैटी एसिड बालों में डीप कंडीशनिंग का काम करता है. 

अंडा अंडे में ऐसे तत्व होते हैं जो बालों को शाइनी बनाने में मदद करते हैं. इसका मास्क बनाकर लगा सकते हैं.