(Photo Credit: Meta AI)
फाइव स्टार होटल में रहने का भला किसका मन नहीं करता है.
फाइव स्टार होटल में रहना एक लग्जरी है, जिसके बारे में लोग इसलिए नहीं सोच पाते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि ये उनके बजट के बाहर है.
सच तो ये है कि भारत में कई ऐसे फाइव स्टार होटल हैं, जिन्हें आप सस्ती कीमत में बुक कर सकते हैं.
आइए जानते हैं ऐसे ही सस्ते फाइव स्टार होटल के बारे में. जहां आपको मिल सकता हैं रॉयल ट्रीटमेंट.
रीजेंटा सेंट्रल अमृतसर इसे रॉयल ऑर्किड होटल्स चलाता है. इस होटल के कमरे का किराया 2000 रुपये प्रति नाइट से शुरू होता है .
सेंट लौर्न-द स्पिरिचुअल रिजॉर्ट, शिरडी इस होटल के कमरे का किराया 1200 रुपये प्रति नाइट है.
केके रॉयल होटल एंड कन्वेंशन सेंटर, जयपुर के इस होटल से आमेर किला भी दिखता है. इस होटल के कमरे का किराया 1500 रुपये प्रति नाइट से शुरु होता है.
क्रिस्टल सरोवर प्रीमियर आगरा इस होटल से ताज महल भी दिखता है. इस होटल के कमरे का किराया 2000 रुपये प्रति नाइट से शुरु होता है.
ग्रैंड मर्क्योर मैसूर इस होटल के कमरे का किराया 2200 रुपये प्रति नाइट से शुरु होता है.
साथ ही सर्जरी के बाद शीलाजीत खाना शुरू करने से पहले डॉक्टर से परामर्श कर लें.