(Photos Credit: Unsplash/AI)
दीवाली के पर्व को पूरे देश में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. इसे मां लक्ष्मी का पर्व कहा जाता है, लोग सुख, धन और समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं.
जीवन में हर इंसान को एक बार किसी ना किसी रूप में कर्ज लेना पड़ता है, लेकिन धन से जुड़ा कर्ज अगर आपके लिए बड़ी मुसीबत बन जाए, तो इस दिवाली आप इन उपायों से इससे मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं.
मां लक्ष्मी का प्रिय हाथी रहा है इसलिए घर में चांदी या फिर सोने का हाथी रखना चाहिए. इससे घर में शांति रहती है और राहू किसी भी बुरे प्रभाव से रोकता है .
पीली कौड़ी को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. इसलिए कुछ सफेद कौड़ियों को हल्दी के साथ घोल के घर में रखे हुए तिजोरी के पास रख दें.
चांदी का एक छोटा सा घड़ा, जिसमें 10-12 तांबे,चांदी और पीतल के सिक्के रख सके, जिसे गढ़वी कहते हैं उसे तिजोरी के पास रखने से धन बढ़ती है.
माता लक्ष्मी की कृपा घर में बनी रहे इसके लिए हमें सात मुख वाला दीपक जलाना चाहिए.
माता लक्ष्मी के पास नौ बाती वाली घी का दीपक जलाने से भी धन का लाभ मिलता है और आर्थिक मामले में बढ़ोतरी मिलती है.
दिवाली में रंगोली बनाने से भी माता लक्ष्मी की कृपा हमारे ऊपर बनी रहती है.
दिवाली की रात को घर में और घर के आस पास खास जगहों पर दिया जलाने से भी घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
देवी लक्ष्मी की पूजा करने के लिए गोमती चक्र को पूजा के थाली में रखकर मां लक्ष्मी की पूजा करें .पूजा करने के बाद इस गोमती चक्र को तिजोरी में रखे इससे धन बढ़ेगा.
नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.