इस देश के लोग जूते में शराब रखकर पीते हैं

(Photos Credit: Unsplash)

अक्सर शराब पीने से पहले जाम को आपस में टकराया जाता है लेकिन यूरोपीय देश हंगरी में ऐसा करना बेहद बुरा माना जाता है. 

कहा जाता है कि हंगरी के कुछ क्रांतिकारियों की हत्या के बाद ऑस्ट्रियाई सैन्य अधिकारियों ने गिलास टकराए थे. इसके बाद से इस देश में इस रिवाज बेहद बुरा माना जाने लगा.

ऑस्ट्रेलिया में जूते में शराब पीने की परंपरा है. जिसे 'शूई सेलिब्रेशन' कहा जाता है.

कोरिया में अपनी ड्रिंक खुद गिलास में डालना बेहद बुरा माना जाता है. यहां रिवाज है कि आप हमेशा दूसरों के लिए गिलास में शराब रखे.

यूक्रेन में दुल्हन की जूती चुराई की रस्म होती है. यूक्रेन में दुल्हन की जूती चुराने वाला शख्स शादी में आए अन्य मेहमानों को उसी जूती में शराब पीने के लिए कह सकता है.

जर्मनी की शादियों में दूल्हे का दोस्त दुल्हन का एक नकली अपहरण करता है और उसे बार में ले जाकर दूल्हे का इंतजार करता है. दूल्हा उस बार पर पहुंचता है और सभी लोगों के लिए ड्रिंक्स खरीदकर अपनी पत्नी को रिहा करवाता है.

फ्रांस और जर्मनी में शराब पीने से पहले गिलास टकराते वक्त एक दूसरे की आंखों में देखना पड़ता है. अगर आई कॉन्टैक्ट टूटा तो सेक्स लाइफ का बुरा दौर शुरू हो जाएगा जो 7 साल तक चलेगा. 

रूस और पोलैंड के लोग वोदका को बिना कुछ मिलाए यानी नीट ही पीना सही मानते हैं.

भारत में लोग शराब का पहला घूंट पीने से पहले कुछ बूंदें उंगलियों से भिगोकर हवा में छिड़कते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से अतृप्त आत्माओं और पूर्वजों को राहत मिलती है.