सोफा साफ करने की आसान ट्रिक

घर में सोफा अगर साफ सुथरा है तो ये आपके फ्लैट की खूबसूरती को बढ़ा देता है. दिवाली के मौके पर सभी अपने सोफे की सफाई करते हैं.

यहां आपको सोफा साफ करने की कुछ आसान ट्रिक बताएंगे.

अगर आपके सोफे बहुत गंदे हो गए हैं, तो उसे साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

सोफे पर बेकिंग सोडा छिड़कने के बाद इसे 30 मिनट तक रहने दें, इसके बाद वैक्यूम क्लीनर से इसे साफ करें.

आप घर पर भी सोफा को साफ करने के लिए क्लीनर बना सकते हैं. इसके लिए एक स्प्रे बोतल में 1/2 कप कंडीशनर, 1/2 कप विनेगर और बाकी गर्म पानी डालकर मिला लें.

पॉलिस्टर के सोफे को साफ करने के लिए साफ और हल्के गीले स्पंज का इस्तेमाल करें. इसे दाग की जगह पर हल्के हाथों से रगड़ें इससे दाग आसानी से निकल जाएगा.

अगर आप अपने सोफे की सफाई के लिए ये टिप्स आजमाएंगे तो आपसा सोफा नया जैसा लगने लगेगा.

इन तरीकों से आप आसानी से पुराने सोफे को क्लीन कर सकते हैं, और उसे नया जैसा लुक दे सकते हैं.