हमलोग ज़्यादातर बाथरूम और वॉशरूम के शब्दों का इस्तेमाल पर्यायवाची के तौर पर कर देते हैं.
बाथरूम और वॉशरूम पर्यायवाची शब्द नहीं हैं. इन दोनों का मतलब भी अलग है और इस्तेमाल भी अलग.
ज़्यादातर लोगों को बाथरूम और वॉशरूम के बीच का ये डिफ़रेंस नहीं मालूम है. आइए अंतर बताते हैं.
जिस कमरे में नहाने की सुविधा हो, उसे बाथरूम कहते हैं. बाथरूम घरों या अन्य रेज़िडिंशियल जगहों में पाए जा सकते हैं.
इनमें एक बेसिन, टॉयलेट, बाथटब और शॉवर जैसी सुविधाएं शामिल होती हैं. बाथरूम में टॉयलेट, नहाने और कपड़े धोने की सुविधा होती है.
ज़्यादातर बाथरूम में जेंडर डिवाइड नहीं होता है. यानि, महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग नहीं होता.
जिस जगह पर टॉयलेट और सिंक लगा हो, उसे वॉशरूम कहते हैं. इसमें नहाने और चेंज करने की सुविधा भी होती है.
वॉशरूम आम तौर पर सार्वजनिक स्थानों जैसे रेस्टोरेंट, ट्रेन स्टेशनों और हवाई अड्डों में पाए जाते हैं.
पब्लिक वॉशरूम में अलग-अलग जेंडर का ध्यान रखा जाता है. महिला, पुरुष और अन्य के लिए अलग-अलग वॉशरूम बने होते हैं.
अमेरिका में लोग Washroom की जगह Restroom शब्द का उपयोग करते हैं.