ऐसे जानें प्यार है या सिर्फ अट्रैक्शन

बहुत से युवा आजकल प्यार और अट्रैक्शन में अंतर नहीं समझ पाते हैं. 

आइये जानते हैं कि आप कैसे जान सकते हैं कि आपको प्यार है या सिर्फ अट्रैक्शन. 

जब आप किसी से प्यार करते हैं तो उसके लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं, जबकि अट्रैक्शन में ऐसा नहीं होता है. 

प्यार एक ऐसा एहसास होता है जो समय के साथ बढ़ता जाता है जबकि अट्रैक्शन एक समय के बाद खत्म हो जाता है. 

अट्रैक्शन आपको अपने आसपास कई लोगों से हो सकता है लेकिन प्यार का अहसास किसी एक के लिए ही मन में आता है.

प्यार में आप अपनी हद से बढ़कर अपने प्यार के लिए कुछ करना चाहते हैं जबकि अट्रैक्शन में आप ऐसा नहीं करते हैं. 

प्यार में आपकी फीलिंग्स बहुत स्ट्रॉन्ग होती हैं कि आपका अपने इमोशन्स पर कंट्रोल नहीं रहता. लेकिन अट्रैक्शन में आप प्रैक्टिकली सोचते हैं.

प्यार से बनाए गए रिश्ते हमेशा मजबूती के साथ बने रहते हैं, जबकि किसी के प्रति अट्रैक्शन कभी भी खत्म हो सकता है. 

आपको बता दें कि अट्रैक्शन कई बार प्यार की पहली सीढ़ी होती है. अगर समय के साथ आपको अट्रैक्शन किसी के लिए बढ़ रहा है तो आप कह सकते हैं कि आप प्यार में हैं.