जानिए कैसे होती है गूगल की कमाई

By: Shivanand Shaundik

आज के दौर में लोग सुबह उठकर देश - दुनिया की खबरों से लेकर किसी स्थान पर जाने तक का रास्ता भी गूगल पर सर्च करने लगे हैं.

गूगल आपको ये सभी सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध कराता है. ऐसे में गूगल की कमाई कहां से होती है? आइए जानते हैं.

गूगल एक सर्च इंजन है, जो कि अन्य वेबसाइट से अलग है. अन्य वेबसाइट्स लोगों को जानकारी देकर पैसे कमाती हैं, जबकि गूगल लोगों को वेबसाइट्स तक पहुंचाकर पैसे कमाता है.

कंपनी पिछले कुछ वक्त से अपनी क्लाउड सर्विसेस को प्रमोट कर रही है. भले ही कंपनी फ्री क्लाउड सर्विसेस ऑफर करती है, लेकिन ये सर्विस सीमित है.

गूगल ने फ्लैगशिप फोन गूगल पिक्सल, स्मार्टवॉच और वॉइस कमांड प्रोडक्ट के क्षेत्र में कदम रखा है. इससे भी कंपनी आय अर्जित करती है.

दुनिया का हर एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर अपने मोबाइल पर ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्लेस्टोर का उपयोग करता है.

कंपनी अपने रेवेन्यू का 80 परसेंट हिस्सा Google Ads के जरिए कमाती है. साल 2021 में कंपनी ने 209 अरब डॉलर से ज्यादा का रेवेन्यू ऐड्स से हासिल किया था.

यूट्यूब और यूट्यूब म्यूजिक का फ्री एक्सेस तो कंपनी सभी को देती है. मगर इसके फुल एक्सेस के लिए आपको एक निश्चित चार्ज देना होता है.