जानें कैसे बनती है Heat Wave की स्थिति?

अप्रैल महीने में ही जून जैसी गर्मी पड़ रही है. देश के कई राज्यों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं कुछ ऐसे राज्य भी हैं जो कि इसकी चपेट में है.

हीट वेव की स्थिति तब बनती है जब गर्म हवा वातावरण में फंस कर रह जाए.

कभी-कभी हाई प्रेशर सिस्टम की वजह से गर्म हवा जमीन से उठ नहीं पाती और नीचे ही फंसकर रह जाती है.

हवा का इस तरह फंसना ही हीटवेव की स्थिति को जन्म देता है. इसे आप यूं समझ सकते हैं जब बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है तो गर्म हवा ऊपर उठने लगती है.

फिर बारिश होती है और वातावरण नॉर्मल हो जाता है लेकिन जब हवा ऊपर नहीं उठेगी तो बारिश की संभावना खत्म हो जाएगी और फिर हीट वेव बनेगी.

हीट वेव की स्थिति जानलेवा भी हो सकती है. इसलिए इसके संपर्क में आने से बचें.

खुद को हाइड्रेट रखने के लिए शिकंजी, ओआरएस, नारियल पानी जैसे तरल पदार्थों का सेवन जरूर करें. गर्मी में आने वाले फलों का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें.