जानें क्या आपका पार्टनर दे रहा है आपको धोखा

जब किसी से बेहद प्यार करने के बाद अचानक पता चले कि आपका बॉयफ्रेंड या लाइफ पार्टनर आपको धोखा दे रहा है, आपसे चीटिंग कर रहा है तो इस बात को जानकर तकलीफ होना जायज़ है.

कई रिलेशनशिप में होता है कि पार्टनर धोखा देने लगता है और सामने वाले को पता नहीं चलता. बाद में पता चलने पर रिश्ता टूट जाता है.

क्या आपका पार्टनर भी आपको चीट कर रहा है. ये पता करने के लिए कुछ बिहेवियर चेंजेस को आप देख सकते हैं.

किसी भी रिश्ते में एक दूसरे के बीच कम्यूनिकेशन गैप नहीं आना चाहिए. अगर आपका पार्टनर आप से बातें शेयर नहीं कर रहा या छिपा रहा है, तो गड़बड़ है.

अगर आपका पार्टनर आपको चीट कर रहा है, तो वो आप से फोन छिपायेगा या फोन नहीं देगा. 

किसी का भी कोई मेल या फीमेल फ्रेंड होगा और उसके बारे में अगर आपका पार्टनर चीजें छिपा रहा है, तो अच्छी बात नहीं है.

नॉर्मल इंसानों का नेचर होता है, कुछ गलतियां करने पर बिना बात के झूठ बोलने लगते हैं. अगर पार्टनर ऐसा रहा है, तो सतर्क हो जाए.

आपका पार्टनर शुरू से कैसा था और अचानक उसके बिहेवियर में क्या बदलाव आए हैं. इससे भी अंदाजा लगाया जा सकता है.

अगर आपका पार्टनर बोले कि ऑफिस काम की वजह से रोज लेट हो रहा है. तो समझ लीजिए दाल में कुछ काला है.