ठंड में फ्रिज बंद रखें या चालू, जानिए
By: Mrityunjay
कुछ लोग सर्दियों के मौसम में बिजली बचाने के लिए कई-कई दिनों तक फ्रिज बंद रखते हैं.
बहुत से लोगों को लगता है कि ठंड में चीजें कम खराब होती हैं. जिसके कारण वह ठंड नें अपना फ्रिज बंद रखते हैं.
ठंडी हो या गर्मी किसी भी मौसम में फ्रिज को लंबे समय तक बंद रखने से उसका कंप्रेशन जाम हो जाता है. जिसके चलते फ्रिज का जल्दी खराब होने का चांस होता है.
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि फ्रिज की मोटर लिमिटेड टार्क के लिए बनी होती है.
लंबे समय तक फ्रिज को बंद रखने से फ्रिज के पिस्टन में नमी आ जाती है, जिसके कारण फ्रिज के जल्दी खराब होने का खतरा रहता है.
कई दिनों तक फ्रिज को बंद रखने से उसका मोटर जाम हो जाता है. जिसके चलते वह ओवर हीट होकर उसका कंप्रेशर खराब हो जाता है.
गर्मियों की तरह ही सर्दियों में भी फ्रिज का तापमान कम रखकर ऑन रखा जा सकता है.
ठंड में 1 नंबर पर फ्रिज ऑन रख सकते हैं. जिससे ठंड में भी आपके खाद्य पदार्थ जल्दी खराब नहीं होंगे.
ध्यान रखें कि सर्दी के मौसम में फ्रिज को बंद रखने से वह खराब हो सकता है.