मच्छरों से मिलेगा छुटकारा, घर में लगाएं ये 9 पौधे
लेमन ग्रास की मनमोहक और ताजगी भरी खुशबू एक तरफ जहां मूड फ्रेश करने का काम करती है, तो दूसरी तरफ इसकी खुशबू से मच्छर दूर भागते हैं.
मच्छरों को घर से दूर रखने के लिए आप बालकनी या फिर कमरे में गेंदे के फूल का पौधा रख सकते हैं.
मच्छरों को घर से दूर रखने के लिए लैवेंडर कमरे या बालकनी में लैवेंडर का पौधा लगा सकते हैं.
तुलसी का पौधा हवा साफ रखने के साथ ही छोटे-छोटे कीड़ों और मच्छरों को घर से दूर रखता है.
मच्छरों को घर से दूर रखने के लिए रोजमेरी का पौधा लगा सकते हैं. इसके नीले फूल दिखने में भी बहुत खूबसूरत लगते हैं.
सिट्रोनेला ग्रास में एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं. साथ ही यह मच्छरों को घर से दूर रखने का काम भी करते हैं.
मच्छरों को घर से दूर रखने में कैटनिप के पौधे बहुत असरदार होते हैं. यह पौधा हर मौसम में बढ़ जाता है.
घर में हार्समिंट के पौधों को लगाने से मच्छर पास नहीं फटकते हैं. इसका इस्तेमाल कई तरह की दवाओं में भी किया जाता है.
लहसुन के पौधे घर से मच्छरों को दूर रखने में मदद करते हैं.