जानिए कोट और ब्लेजर में क्या है अंतर

कोट को सूट के ऊपर पहना जाता है जबकि, ब्लेजर को आप जींस के ऊपर भी डाल सकते हैं.

ब्लेजर की अपेक्षा कोर्ट ज्यादा फॉर्मल होता है और इसे बिजनेस मीटिंग और ऑफिशल कामकाज के लिए पहना जाता है.

जबकि, ब्लेजर को लोग पार्टी या अन्य छोटी-मोटी गैदरिंग्स में पहनना पसंद करते हैं.

कोट अधिकतर गहरे रंग के होते हैं जबकि, ब्लेजर गहरे और हल्के दोनों रंग के होते हैं.

डिजाइन की बात करें तो ब्लेजर में कैजुअल कट देखने को मिलते हैं जबकि कोर्ट में अनस्ट्रक्चर्ड कट होते हैं.  

ब्लेजर कोट की अपेक्षा ज्यादा गर्माहट शरीर को प्रदान करते हैं. ब्लेजर को लोग ठंड में ज्यादा पहनते हैं.

जबकि, कोट गर्मियों के मौसम में भी मीटिंग्स में पहना जाता है.

कोट को आमतौर पर टेरीकॉट और वूलेन टेक्सटाइल में बनाया जाता है.

जबकि, ब्लेजर किसी भी फैब्रिक का बन सकता है. ये लिनेन, कॉटन या कौड्रा का भी बनता है.