18 FEB 2023

जानें गीले बालों में कंघी करने के नुकसान

गीले बालों में कंघी करना सही नहीं है क्योंकि इससे बालों को कई तरह के नुकसान होते हैं. 

गीले बालों में कंघी करने से बाल कमजोर हो जाते हैं और जल्दी टूटते हैं. 

यदि बाल कर्ली हों तो दिक्कत ज्यादा बढ़ जाती है. गीले बाल में कंघी करने पर बहुत ज्यादा टूटते हैं.

बालों को धोने के बाद या बालों में ज्यादा पसीना आने के बाद कभी कंघी न करें. 

गीले बालों पर हेयरस्प्रे लगाने से बालों का शेप कुछ समय के बाद बदलने लगता है. 

बालों को अच्छी तरह से सुखाने के बाद ही कंघी करें.

बालों को लंबे समय तक नहीं झाड़ने पर भी हेयरफॉल की परेशानी पैदा हो सकती है.

हेल्दी बालों के लिए दिन में रोजाना दो बार कंघी करें. 

बालों को धोने से पहले झाड़ना हमेशा एक अच्छा ऑप्शन होता है.