जानिए किसे कहते हैं ओपन रिलेशनशिप

आपने दोस्ती या प्यार में काफी बार ओपन रिलेशनशिप जैसा शब्द तो सुना ही होगा.

पश्चिमी देशों और भारत के मेट्रो सिटी में ये प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रहा है.  

ओपन रिलेशनशिप वो रिश्ता है जिसमें आप अपने पार्टनर के अलावा किसी और के साथ भी इमोशनली और फिजिकली जुड़ने के लिए आजाद होते हैं.

ये आपके पार्टनर और आपके बीच की समझ होती है, जिसमें आप दोनों ऐसे रिश्ते के लिए राजी होते हैं.

इसमें एक या दोनों साथी रोमांटिक या सेक्सुअल तरीके से एक्टिव रहते हैं.

यदि दोनों पक्ष एक ओपन रिलेशन के लिए सहमत नहीं हैं और अभी भी कई रिश्तों में हैं तो इसे ओपन रिलेशन नहीं माना जाता है.

इस ओपन रिलेशन का दूसरा नाम कंसेंशुअल नॉन मोनोगैमी है.