जानिए क्या है प्यार और अटैचमेंट में अंतर

प्यार और आकर्षण में काफी अंतर है. आपको पहली नजर में किसी से आकर्षण हो सकता है प्यार नहीं.

-------------------------------------

-------------------------------------

आकर्षण काफी तेजी से होता है और कम समय के लिए होता है, वहीं प्यार होने में काफी समय लगता है.

-------------------------------------

प्यार को शब्दों में बयां कर पाना आसान नहीं है. प्यार में अपनेपन की इतनी गहरी फीलिंग होती है कि बस आप इसे महसूस कर पाते हैं.

प्यार को कई तरह से समझा जा सकता है. जैसे एक प्यार वो होता है जो माता-पिता से होता है. बिना किसी शर्त और लालच वाला प्यार जो कभी खत्म नहीं होता.

-------------------------------------

एक होता है यारी दोस्ती वाला प्यार. ये कोई दूसरा होता है लेकिन इसे हम बिना स्वार्थ के बेहद प्यार करते हैं.

-------------------------------------

एक होता है पति पत्नी का प्यार. इसमें सच्चे मन से आप अपनी जिंदगी के साथी को प्यार करते हैं.

-------------------------------------

कई बार प्यार और आकर्षण यानि मोह को समझ पाना मुश्किल हो जाता है. ये जरूर है कि जब आप किसी के मोह में पड़ जाते हैं तो शुरुआत में सबकुछ बहुत अच्छा लगता है.

-------------------------------------

आप बहुत ही अच्छा महसूस करते हैं. जबकि अभी रिश्ता बना भी नहीं होता. आप उसे ठीक से जाने भी नहीं होते, फिर भी उसके ख्यालों में ही बहुत खुशी मिलती है.

-------------------------------------

मोह में कई बार हम एक ऐसी दुनिया में रहने लगते हैं जहां हमारी लाइफ ही परेशानियों से घिर जाती है. कई बार ये एकतरफा भी हो सकता है.  

-------------------------------------