कहते हैं कि प्यार करने की कोई सही उम्र नहीं होती है. लेकिन हमारे देश में शादी करने की उम्र तय है. लेकिन कहीं भी प्यार करने की उम्र पर पाबंदी नहीं होती है.
हालांकि प्यार करने की जिम्मेदारी खुद पर ही होती है. साथ ही किसी के साथ रिलेशनशिप में कब आना है, ये भी आप ही तय करते हैं.
आइए जानें कि रिलेशनशिप में आने की सही उम्र और समय क्या होता है.
आजकल 15-16 साल के बच्चे रिलेशिनशिप में पड़ जाते हैं, लेकिन ये करियर को शेप देने का वक्त होता है.
इस उम्र में एनर्जी काफी ज्यादा होती है, बेहतर है कि इसे सही दिशा में लगाएं, वरना भविष्य अंधेरे में पड़ सकता है.
अगर डेटिंग आपके लिए बहुत जरूरी है, तो उसे जरूर करें. लेकिन किसी के साथ रिश्ते में आने से पहले ये जरूर सोचें कि क्या ये व्यक्ति आपके लिए सही है.
रिलेशनशिप को ट्रेंडी नहीं बनाना चाहिए. कुछ लोग सोचते हैं, कॉलेज में हैं तो एक रोमांटिक रिलेशनशिप जरूर होना चाहिए, जो कि जरूरी नहीं है.
बड़े-बूढ़े अक्सर यही कहते हैं, कि कम उम्र में लोगों को चीजों की उतनी समझ नहीं होती है. जब आप 15-16 उम्र में होते हैं, तो व्यक्ति में एनर्जी अपने चरम पर होती है.
लेकिन जरूरी नहीं कि उस एनर्जी को गलत दशा में ले जाएं. आप अपनी एमर्जी को सही दिशा में लगाएं. अपनी पढ़ाई पर फोकस करें.