घर में छिपकली दिखना सामान्य बात है. वहीं घर में छिपकली दिखने के क्या संकेत होते हैं. इसकी जानकारी ज्योतिष शास्त्र और शकुन शास्त्र में दी गई है.
आइए जानते हैं कि घर में छिपकली दिखाई देने के क्या संकेत होते है. यह शुभ माना गया है या अशुभ.
वास्तुशास्त्र के अनुसार यदि आप किसी नए घर में जा रहे हों या गृह प्रवेश के दौरान आपको छिपकली दिखे तो यह किसी पितर के आगमन को दर्शाता है.
शास्त्रों के मुताबिक छिपकली को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि घर के मंदिर में छिपकली दिखे तो यह शुभ संकेत है.
यह इस बात की ओर संकेत देता है कि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. घर के मंदिर में छिपकली के दिखने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
यदि आप सपने में खुद को छिपकली पकड़ने की कोशिश करते हुए दिखें और छिपकली डर के दूर भागती नजर आए तो इसे भी शुभ संकेत माना जाता है. इसका अर्थ होता है कि आपको बहुत ही जल्द कोई शुभ समाचार मिलेगा और आपको धन प्राप्त होगा.
यदि घर में दो छिपकलियां आपस में लड़ते हुए नजर आए तो इसे अशुभ संकेत माना जाता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक छिपकलियों का आपस में लड़ना घर के सदस्यों के बीच असामंजस्य दिखाता है.
इससे घर में बिना किसी कारण लड़ाई झगड़े शुरू हो जाते हैं. इसके साथ ही इस बात का भी संकेत देता है कि आपका अपने रिश्तेदारों या मित्रों के साथ मतभेद हो सकता है.