जानें किस जीव को कहा जाता है किसानों का दोस्त

आप लोगों ने खेतों में या जमीन के अंदर कीड़ा नुमा एक अनोखे जीव को जरूर देखा होगा. इस जीव का नाम है केंचुआ.

केंचुआ का इस्तेमाल खेती-किसानी में किसानों की मदद के तौर पर किया जाता है.

केंचुआ का इस्तेमाल खेतों में खाद के तौर पर भी होता है. दरअसल, केंचुए को ही किसान मित्र कहा जाता है.  

ये जीव आज से 25-30 वर्ष पहले जमीनों में बहुत पाए जाते थे, लेकिन आज सिर्फ बागों, तालाबों में ही रह गए हैं.  

केंचुए को खेती के हिसाब से काफी फायदेमंद माना जाता है. इसे गांव के लोग मछलियों के खाद के तौर पर भी इस्तेमाल करते हैं.

केंचुआ प्राचीन काल से ही किसानों का मित्र रहा है.

केंचुआ खेत में उपलब्ध सड़े-गले कार्बनिक पदार्थो को खाकर अच्छी क्वालिटी की खाद तैयार करते रहते हैं.

केंचुओं की दिन प्रतिदिन घटती जा रही संख्या के कारण ही भूमि उर्वरता में कमी आती जा रही है.