जानें घुटने पर ही बैठकर
क्यों किया जाता है प्रपोज
बॉलीवुड से रियल लाइफ तक हम सबने कई बार लोगों को घुटने पर बैठकर प्यार का इजहार करते देखा होगा.
-------------------------------------
-------------------------------------
ऐसा देखकर कई बार हमारे दिमाग में ये सवाल भी आया होगा कि आखिर क्यों घुटने पर ही बैठकर प्रपोज किया जाता है.
-------------------------------------
आखिर क्या है प्रपोज करने का सही तरीका या किस घुटने पर बैठकर आप अपना प्यार जाहिर करें? आइए जानें.
-------------------------------------
घुटने पर बैठकर प्रपोज करने को लेकर जानकारों का मानना है कि प्रपोज का यह सबसे बेहतरीन तरीका होता है. ये स्टाइल 'वादे' का संकेत होता है.
-------------------------------------
ये परंपरा मध्यकालीन युग में शुरू हुई थी. योद्धा कुलीन महिलाओं के आगे घुटने पर झुकते थे. घुटने टेकना भी कई औपचारिक प्रोटोकॉल हुआ करता था.
-------------------------------------
प्रपोज करने के लिए घुटने पर झुककर वादा करना जीवनसाथी के प्रति सम्मान का संकेत है.
-------------------------------------
इससे वे बताते हैं कि उनका पूरा जीवन अब दूसरे के हाथों में है, इस आशा के साथ कि दूसरा दयालु और प्रेमपूर्ण होगा.
-------------------------------------
आमतौर पर बाएं घुटने के बल बैठकर लोग प्रपोज करते हैं. ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि बहुत से लोग प्रपोज करने के लिए राइट हैंड का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.
Related Stories
सर्दियां नहीं करेंगी परेशान, घर पर बनाएं सेहतमंद लड्डू
अगर रात में बंद नहीं होते खर्राटे तो अपनाएं ये ट्रिक
फ्रिज में कभी न रखें ये चीजे
सर्दी में कितना पानी पीना सही होता है?