स्टील के गिलास में शराब पीते हुए आपने शायद ही किसी आदमी को देखा हो.
अगर बात मज़बूरी की करें तो अलग बात है, वरना कोई भी व्यक्ति स्टील के गिलास में शराब पीना पसंद नहीं करता है.
स्टील के गिलास की जगह आपने प्लास्टिक के गिलास में जैम छलकाते हुए जरुर देखा होगा. लेकिन स्टील के गिलास में नहीं.
अब आपके मन में सवाल जरुर आता होगा कि आखिर इसके पीछे वजह क्या है? आइए जानें.
स्टील के गिलास में शराब पीने का किसी के शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है. स्टील के गिलास में शराब पीने से किसी भी तरह का कोई नुकसान भी नहीं होता है.
जानकारों की मानें तो लोगों के लिए शराब पीने से अधिक जरूरी चीज है उसे महसूस करना.
स्टील के गिलास में शराब दिखती नहीं है ऐसे में वो जो शराब पीने का अहसास होता है व्यक्ति को वो नहीं मिल पाता है.
वहीं लोगों का मानना है कि शराब पीते हुए खुद को और दूसरों कोभी दिखनी चाहिए.
लोग शराब पीते हुए उसे देखना और महसूस करना चाहते हैं जो कि स्टील के गिलास में हो नहीं पाता.