जानें सिर के ऊपर क्यों मंडराता है मच्छरों का झुंड

कई बार जब आप शाम के समय कहीं बैठे होते हैं तो आपने ध्यान दिया होगा कि मच्छर आपके सिर पर मंडराने लगते हैं.

क्‍या आपने कभी सोचा है कि खून चूसने वाले मच्‍छर आपके सिर के ऊपर क्‍यों मंडराते हैं? आइए जानते हैं. 

इंसान के शरीर से कार्बन डाई ऑक्‍साइड गैस निकलती है, जो मच्‍छर को आपकी तरफ आकर्षित करती हैं.

मच्छर इसी कार्बन डाई ऑक्‍साइड गैस की वजह से 10 मीटर की दूरी पर ही इंसानों के बारे में पता लगा लेते हैं.

मच्छर कार्बन डाई ऑक्साइड गैस की गंध को पसंद करते हैं.

कार्बन डाई ऑक्साइड गैस के अलावा मच्छरों को इंसान का पसीना भी बहुत पसंद आता है.

लोगों के शरीर से जो पसीना निकलता है, उसकी गंध मच्छर काफी पसंद करते हैं.

आपने देखा होगा कि जब भी आप कसरत करने के बाद मच्छरों का झुण्‍ड आपके सि पर मंडराने लगता है.

बालों की वजह से सिर का पसीना सूखने में वक्‍त लगता है. इस वजह से मच्छर उन लोगों के पास पहुंच जाते हैं जो पसीने में भिगे रहते हैं. 

आजकल कई लोग हेयर जेल का इस्‍तेमाल करते हैं. इन हेयर जेल से जो गंध आती है. वह भी मच्‍छरों को आपकी तरफ आकर्षित करती है.

मच्‍छरों को हेयर जेल की गंध आते ही वे आपके सिर के चारों तरफ मंडराने लगते हैं.