जानिए ज्यादा खुश होने पर क्यों आते हैं आंसू

हर इंसान के अंदर फीलिंग्स होती हैं और ये फीलिंग्स या जज्बात कभी खुशी के रूप में तो कभी आंसूओं के रूप में नजर भी आते हैं.

क्या आपने गौर किया है कि इंसान जब ज्यादा खुश होता है तो भी आंखों से आंसू आते हैं.

आम बोल चाल की भाषा में इसे खुशी के आंसू कहा जाता है.

तो चलिए जानते हैं आंसुओं के पीछे का साइंस कि आखिर ऐसा क्यों और कैसे होता है. 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, हंसते-हंसते रोने, यानी आंसू निकलने के पीछे 2 वजह है.

इसमें पहली वजह ये कि जब हम खुलकर हंसते हैं, तो हमारे चेहरे की कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से काम करने लगती हैं.

ऐसा होने पर हमारी अश्रु ग्रंथियों से भी दिमाग का नियंत्रण हट जाता है और आंसू निकल पड़ते हैं. 

इसकी दूसरी वजह ये मानी जाती है कि बहुत ज्यादा हंसने पर व्यक्ति इमोशनल हो जाता है.

ज्यादा इमोशनल होने की वजह से चेहरे की कोशिकाओं प पड़ने वाला दबाव बढ़ जाता है. जिसके चलते आपके आंसू निकल जाते हैं.