जानें क्रश को देखते ही क्‍यों दिल की धड़कन हो जाती है तेज

अपने जीवन में कभी न कभी ये लम्हा शायद आपने भी महसूस किया होगा. जिस व्यक्ति से आप प्यार करते हैं, उसके सामने आते ही धड़कन तेज धड़कनें लगती है.

लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि ऐसा क्यों होता है. आइए इस बारे में जानते हैं.

दरअसल, इसके पीछे एक वैज्ञानिक कारण है. शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि प्यार होने पर शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं. धड़कनों का तेज होना भी उसी का नतीजा है.

यहां तक कि कुछ लोगों के तो हाथ भी पसीजने लगते हैं. यह सब प्यार होने की निशानी हो सकते हैं.

हालांकि, ऐसा तब भी हो सकता है जब आप नर्वस महसूस करते हैं.

लेकिन प्यार में पड़ने के बाद इन लक्षणों का दिखना इस बात की ओर ईशारा करता है कि आप अपने साथी का अटेंशन पाना चाहते हैं.

एक रिपोर्ट यह भी कहती है कि प्यार होने के बाद मस्तिष्क में ऑक्सीटोसिन यानी लव हार्मोन या हग हार्मोन का स्तर भी बढ़ जाता है.

ऑक्सीटोसिन और एल्कोहल का असर मस्तिष्क पर एक समान होता है. यानी प्यार का नशा भी शराब के नशे जैसा ही होता है.