चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए लोग क्या क्या नहीं करते.
तमाम तरह के फेस पैक और क्रीम का इस्तेमाल करते हैं ताकि चेहरा खूबसूरत और चमकदार दिखे.
कई बार लोग जाने अनजाने में ग्लोइंग स्किन के लिए बाजार के केमिकल यूक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जिसका स्किन पर बुरा असर पड़ता है.
ऐसे में हमारे आसपास मौजूद नेचुरल चीजें स्किन के लिए वरदान साबित हो सकती है.
इन्हीं में से एक है नींबू जो दाग-धब्बे को दूर कर चेहरे का ग्लो बढ़ता है और खासकर सर्दियों में चेहरे की खोई चमक वापस लाता है.
इसमें विटामिन, पोटेशियम, लोहा, सोडियम, मैगनेशियम, तांबा, फास्फोरस, क्लोरीन, प्रोटीन, वसा और कार्बोज भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.
ग्लोइंग स्किन के लिए
एक चम्मच चावल का आटा लें और इसमें नींबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिला लें. इसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें.
दाग-धब्बे दूर करने के लिए
दाग-धब्बों को दूर करने के लिए सप्ताह में दो से तीन बार नींबू का रस चेहरे पर लगाएं. इससे दाग-धब्बे और झाइयां दूर होकर चेहरे पर निखार आने लगेगा.
ऑयली स्किन के लिए
ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए सप्ताह में 3 दिन चेहरे पर नींबू का रस लगाएं. इसमें मौजूद गुण चेहरे से तेल को कम करने और चेहरे का ग्लो बढ़ाने में उपयोगी होते हैं.
मुहांसों को दूर करने में
पिंपल्स और एक्ने की समस्या को दूर करने के लिए नारियल तेल में नींबू का रस मिलाएं और इस मिश्रण को कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. GNTTV.COM इसकी पुष्टि नहीं करता है.)