वो झूठ जिन्हें आप आजतक मानते हैं सच 

हमारे आसपास कई बदलाव होते हैं. 

कुछ बातें सच होती हैं और कुछ झूठ.

ऐसे में कई बातों को हम सच मान लेते हैं, लेकिन वे होती नहीं हैं. 

हमें लगता है कि स्पेस में लोग गिरते नहीं हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. आप गिरते हैं लेकिन धीरे-धीरे. 

कई लोगों का मानना है कि धरती की सतह चपटी है. जहां धरती और आकाश मिलते हैं, वो हर जगह एकदम सीधी दिखाई देती है. इसको लेकर बहस जारी है. 

कहा जाता है कि लाखों साल पहले हीरे पेड़ पर उगते थे. हीरे का मेन चंक कार्बन है जो सबसे ज्यादा पौधों में पाया जाता है.

आलू के चिप्स में केवल 40% आलू के चंक्स होते हैं. इसमें स्टार्च, आटा और पानी भी होता है. 

लोगों को लगता है कि उल्लू के पैर नहीं होते, लेकिन ऐसा नहीं है. उल्लू के पैर होते हैं. लेकिन ये बहुत छोटे-छोटे होते हैं. 

अक्सर कहा जाता है कि गोल्डफिश को अपने दिल की बात बतानी चाहिए. लेकिन ये गलत है. गोल्डफिश 3 सेकेंड में ही सब कुछ भूल जाती है.